धार

धरमपुरी में हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा हर्षाेल्लास से मनाया गया

धरमपुरी से शाहीद पठान की रिपोर्ट
नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि पर लोगों ने दिन भर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाई देने का सिलसिला दिन भर जारी रहा। जहां छोटांे ने अपने से बड़ों का आशीर्वाद लिया एवं शुभकामनाएं दी। वहीं अपने परिवार व समाज के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की। नये साल के आगमन पर लोगों ने सवेरे से ही अपने अपने घरों तथा मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा अर्चना भी की। पूजा अर्चना में मातृ शक्ति भी पीछे नहीं रही उन्होंने भी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दिन सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। दिन भर उत्साह का माहौल बना रहा। खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। नगर में विभिन्न आयोजन भी हुए।

IMG 20230322 WA0041

गायत्री मंदिर में गुड़ी पूजन किया
इसी तारतम्य में भारत विकास परिषद द्वारा प्रातः 8 बजे गायत्री मंदिर में गुड़ी पूजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नगर इकाई के स्वयं सेवको ने प्रातः कालीन शाखा में आद्य सरसंघचालक प्रणाम लेकर सभी स्वयंसेवको ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाईयां दी। वर्ष में एक बार होने वाले आद्य सरसंघ चालक प्रणाम के बाद ध्वज लगाया गया। इस अवसर पर धामनोद खण्ड के खंड प्रचारक मुकेश शर्मा ने स्वयंसेवको को मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम में संचालन गोपाला पटेल ने केशव अर्चना कमलेश राठौड़ ने एकल गीत, अंकित सोनी ने अमृत वचन कृष्णा गुप्ता ने लिया। बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे। हिन्दू उत्सव समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रातः 10 बजे श्रीराम मंदिर सराफा बाजार से उत्साह उमंग व नृत्य में झूमते हुए नगर भ्रमण कर नगर वासियो को हिन्दू नववर्ष की बधाई देकर गुड़ ओर धनिये से मुंह मीठा कराया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!