खंडवा में 9वीं की छात्रा छात्रावास की गैलरी से गिरी, हालत गंभीर
अधीक्षिका का दावा – छात्रा थी डिप्रेशन में, पुलिस जांच में जुटी

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजूर स्थित माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। 9वीं कक्षा में अध्ययनरत 15 वर्षीय छात्रा पूजा पिता सुंदरलाल निवासी ग्राम राजपुरा (पंधाना क्षेत्र) छात्रावास की गैलरी से नीचे गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम 7 बजे के करीब की है, जब छात्रावास में दैनिक प्रार्थना के बाद सभी छात्राएं अपने-अपने कमरों में लौट चुकी थीं। तभी अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी, और छात्रा पूजा गैलरी से नीचे गिरी मिली। घटना की सूचना मिलते ही हॉस्टल अधीक्षिका कोकिला बौरासी और स्टाफ ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर छात्रा को मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल खंडवा पहुंचाया।
ड्यूटी पर मौजूद कंसल्टेंट सर्जन डॉ. वीरेंद्र पचौले ने बताया कि छात्रा को सिर में गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं और उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर किया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, अभी छात्रा को सीटी स्कैन के लिए भी नहीं ले जाया जा सकता है। जल्द से जल्द न्यूरोलॉजी ट्रीटमेंट मिलने पर ही सुधार की संभावना है।
हॉस्टल अधीक्षिका कोकिला बौरासी ने बताया कि छात्रा पिछले कुछ समय से तनाव में थी और परिजनों के अनुसार, वह डिप्रेशन की स्थिति से गुजर रही थी। अधीक्षिका ने कहा कि शनिवार को छात्रावास दिवस के अवसर पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था, जिसमें छात्रा पूजा ने हिस्सा लिया था। वह दिनभर सामान्य दिख रही थी और स्कूल भी गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आशापुर चौकी से एएसआई जितेंद्र सिंह चौहान जिला अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक जांच की। फिलहाल छात्रा बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर छात्रावास प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।



