खरगोन : बाइक शोरूम संचालक पर 500 से अधिक आदिवासियों से धोखाधड़ी का आरोप , में बीमा-आरटीओ के नाम पर शोरूम संचालक ने रची ठगी की स्कीम
पीड़ितों ने बिस्टान थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय में दर्ज कराई रिपोर्ट, जांच शुरू

खरगोन जिले के बिस्टान क्षेत्र में बाइक शोरूम संचालक अनिल मालवीया पर 500 से अधिक आदिवासियों से बीमा, आरटीओ और रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पीड़ितों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की।
खरगोन जिले के बिस्टान क्षेत्र में स्थित सांई मोटर्स शोरूम के संचालक अनिल पिता रमेशचंद्र मालवीया (निवासी रायबिड़पुरा, हाल मुकाम बिस्टान) पर 500 से अधिक ग्राहकों ने बीमा, आरटीओ और रजिस्ट्रेशन शुल्क लेने के बाद दस्तावेज न देने का आरोप लगाया है। पीड़ितों में राकेश बारे (भातुड), बद्री मालू और अजय मांगीलाल सहित बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हैं।
वाहन बिना रजिस्ट्रेशन, शहर लाने में परेशानी
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि शोरूम से खरीदे गए दोपहिया वाहनों का न तो पंजीयन हुआ और न ही बीमा। इस कारण वे वाहन लेकर जिला मुख्यालय तक भी नहीं जा पा रहे हैं। साथ ही फायनेंस के समय लिए गए चेक भी शोरूम संचालक ने वापस नहीं किए।
थाने में सुनवाई नहीं, एसपी से की शिकायत
पीड़ितों ने बताया कि बिस्टान थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर वे जिला मुख्यालय पहुंचे और एसपी कार्यालय में अपनी शिकायत सौंपी।
थाना प्रभारी ने शुरू की जांच
बिस्टान थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह बघेल ने कहा कि मामले में शिकायत मिली है। दस्तावेज और आरोपी शोरूम संचालक से जुड़ी जानकारी मंगवाई जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।