मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; उदय क्लब धवली ने निसरपुर को हरा कर जीता कब्बड्डी का मुकाबला

सेंधवा।स्वतंत्रता दिवस पर सेंधवा विधानसभा के ग्राम जामटी में कब्बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोंटू सोलंकी ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर चित्र की पूजा कर शुभारंभ किया। जिसमे कुल 49 टीम ने भाग लिया। जिसमे कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल में उदय कल्ब धवली और निसरपुर के बीच खेला गया। जिसमें उदय कल्ब धवली की टीम विजय हुई। विजेता टीम को सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने फर्स्ट विजित टीम को 14444, उप विजेता टीम को 7777, रूपये ईनाम दिया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि राकेश रावत, उमराव पटेल, उपस्थित रहे।

IMG 20240816 WA0126

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button