मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा लॉन टेनिस क्लब के खिलाड़ियों ने लोकसभा चुनाव में सभी से देश हित में मतदान की अपील की

सेंधवा लॉन टेनिस क्लब के खिलाड़ियों द्वारा आज आगामी लोकसभा चुनाव में सभी नागरिकों से देश हित में मतदान करने की अपील की । लायंस कॉन्वेंट लॉन टेनिस कोर्ट पर एकत्रित होकर सभी खिलाड़ियों ने प्ले कार्ड दिखाकर सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में अपना मताधिकार प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सेंधवा क्लब के निलेश मंगल ने कहा कि जिस तरह खेल आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक है उसी तरह मतदान भी लोकतंत्र और देश को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है !! इस अवसर पर क्लब के निलेश मंगल के पीयूष दूबे, डॉ मयंक शर्मा, पुनीत तायल, नमन तायल, त्रिशांक तायल आदि उपस्थित रहे ।
