
सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। सीबीएसई स्कूलों के संगठन निमाड़ सहोदय ग्रुप द्वारा अंतर विद्यालयीन बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा का आयोजन सेंट जॉर्ज इंग्लिश मीडियम स्कूल धार में आयोजित किया गया। इस प्रतिस्पर्धा में बड़वानी, धार, खरगोन, इंदौर आदि जिलों की जूनियर वर्ग में 10 एवं सीनियर की वर्ग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में लायंस कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने अपने शानदार खेल के प्रदर्शन से अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम से संघर्ष पूर्ण मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब जीता। टीम ने अपने क्वालीफाइंग राउंड के सभी मैच बड़े अंतर से तथा एक तरफा अंदाज में बिना एक भी बास्केट खाए जीते। जिनमें साकेत इंटरनेशनल स्कूल धामनोद को 14-0 सेंट मेरी स्कूल बड़वानी को 16-0 तथा श्री शंकर स्कूल धामनोद को 5-0 बास्केट से परास्त किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, स्कूल प्राचार्य प्रशांत नायर, स्कूल स्टाफ ने बास्केटबॉल टीम के कोच प्रदीप रायदास तथा समस्त खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी ।