
कसरावद। इसहाक पठान की रिपोर्ट।
नगर में नाका पैनल के तत्वाधान में आयोजित किया गया सबसे पहले तो हनुमान जी की फोटो पर नाका पैनल के सदस्यों एवं महेश्वर के अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर हनुमान जी की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं नाका पैनल के सभी सदस्यों को साफा बांधा इस आम दंगल का शुभारंभ किया
दंगल में में मध्य प्रदेश केसरी गौरव भाटिया ने महाराष्ट्र केसरी सतीश पहलवान को पटखनी देकर विजेता का खिताब पाया। 40 वर्षों के बाद आयोजित हुए कुश्ती के आम दंगल में खड़ी कुश्ती एवम आम दंगल दोनो तरह की कुश्ती का आयोजन रखा गया। खड़ी कुश्ती में 29 जोड़ियों ने आपस में मुकाबला किया। इसके पश्चात आम दंगल की शुरुआत हुई। दोपहर 2रू30 से शुरू हुए दंगल में इंदौर केसरी, उज्जैन केसरी, हातोद, बड़नगर, रतलाम , देवास,महेश्वर, सहित मध्यप्रदेश केसरी एवम महाराष्ट्र केसरी जैसे ,30 से अधिक दिग्गज पहलवानों ने शिरकत की। दिग्गज पहलवानों के बीच एक से बढ़कर एक शानदार कुश्ती के मुकाबले हुए। रोमाचक मुकाबलों ने दर्शकों को भी रोमाचित कर दिया मुख्य मुकाबला मध्यप्रदेश केसरी गौरव भाटिया ओर महाराष्ट्र केसरी सतीश पहलवान के बीच हुआ। करीब 25 मिनट से अधिक तक समय तक चले इस मुकाबले में दोनों ही पहलवानों ने अपने अपने कौशल का प्रदर्शन कर मुकाबले को कशमकश में बनाए रखा। आखिर में मध्य प्रदेश केसरी गौरव भाटिया ने महाराष्ट्र केसरी सतीश पहलवान को परास्त कर दिया । कुश्ती के रेफरी अरुण जाधव इंदौर एवम भगवान केवट महेश्वर थे। आयोजन में मतागेश्वर व्यायामशाला महेश्वर के विक्रम केवट एवम उनकी टीम का सहयोग रहा आयोजन नगर कसरावद नाका पैनल के सभी सदस्य के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में पूरे तन मन धन से सहयोग किया कार्यक्रम को देखते हुए नाका पैनल के द्वारा इस दंगल कुश्ती का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाएगा
कार्यक्रम में नाका पैनल के अजय मंडलोई के साथ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह यादव उपाध्यक्ष पप्पू सोनी पार्षद रईस कुरैशी शहीद खान डॉ शिरीष जयसवाल सहित हजारों की तादाद में दर्शकों ने दोपहर 12रू00 बजे से कुश्ती समापन तक कुश्ती का आनंद लिया


