विविध

चार सौ से अधिक दिवंगतों के अस्थि कलश का पूजन,

श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा राजबाड़ा स्थित अहिल्या उद्यान क्षेत्र में निकाली अस्थि कलश की शोभायात्रा

इस बार गंगासागर व जगन्नाथपुरी ले जाकर विसर्जित करेंगे

इंदौर, । श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा राजबाड़ा स्थित लोकमाता अहिल्या उद्यान पर आज सुबह एक गरिमापूर्ण समारोह में 400 से अधिक दिवंगतों के अस्थि कलश का विधि-विधान पूर्वक यज्ञ, हवन के साथ पूजन किया गया। यह अस्थि कलश अब समिति के 21 कार्यकर्ता जगन्नाथपुरी एवं गंगा सागर ले जाकर वहां अस्थि विसर्जन करेंगे।

समिति के संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल सोनी एवं संयोजक हरि अग्रवाल ने बताया कि सदगुरू अण्णा महाराज, आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक एवं पं. योगेन्द्र महंत के आतिथ्य में आज सुबह राजबाड़ा स्थित अहिल्या उद्यान पर गायत्री शक्तिपीठ के विद्वानों द्वारा विधि-विधान के साथ अस्थि कलश का पूजन किया गया। इन अस्थि कलशों में शहर के 400 से अधिक दिवंगतों की अस्थियां एकत्र की गई है। ये अस्थियां ऐसे दिवंगतों की है, जिनके परिजन किसी कारणवश अब तक इनका विसर्जन पवित्र नदियों में नहीं कर पाए हैं। अब श्रद्धा सुमन सेवा समिति के 21 कार्यकर्ता राजेन्द्र गर्ग, डॉ. चेतन सेठिया एवं जगमोहन वर्मा के साथ पहले जगन्नाथपुरी एवं वहां से गंगा सागर ले जाकर वहां भी हवन-पूजन के साथ इनका विसर्जन करेंगे। सदगुरू अण्णा महाराज एवं अन्य वक्ताओं ने अस्थि विसर्जन एवं पूजन की महत्ता बताई।

इसके पूर्व आज सुबह राजबाड़ा क्षेत्र में अस्थि कलस की शोभायात्रा भी निकाली गई और सैकड़ों सदस्यों ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि समर्पित की। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्रीतुलसी सिलावट की ओर से अशोक गोयल, समाजसेवी मुरलीधर धामानी, कैलाश खंडेलवाल, विनय जैन, सी.ए. सीताराम सोनी, गिरधर सोनी, सुश्री किरण ओझा, राजकुमारी मिश्रा, सीमा सेन, रानी सेठिया, ज्योति शर्मा, आरती शर्मा सहित बड़ी संख्या में समिति के कार्यकर्ता एवं अन्य नागरिक बंधु उपस्थित थे। संचालन हरि अग्रवाल ने किया और आभार माना राजेन्द्र सोनी ने। अस्थि कलश लेकर समिति के कार्यकर्ता आज रेल मार्ग से जगन्नाथपुरी के लिए प्रस्थित हो गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!