खंडवा: हरसूद में सराफा कारोबारी गुलाब सोनी की दुकान पर पथराव, चार हिरासत में
नौकर पर लाखों रुपये गबन का आरोप, आरोपियों में कारोबारी गुलाब सोनी के बेटे भी शामिल, पुलिस ने मामले को जांच में लिया।

खंडवा। सत्याग्रह लाइव। हरसूद के मुख्य बाजार में रविवार दोपहर सराफा कारोबारी और भाजपा नेता गुलाब सोनी की दुकान पर जमकर हंगामा हुआ। भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ की। पुलिस ने मौके से गुलाब सोनी के दो बेटों और दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया।
खंडवा जिले के हरसूद में रविवार दोपहर सराफा कारोबारी और भाजपा नेता गुलाब सोनी की दुकान के बाहर अचानक भीड़ जमा हो गई। शटर बंद होते ही भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और बाहर खड़ी एक कार के कांच तोड़ दिए। हालात बिगड़ते देख आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने स्थिति काबू में की और चार लोगों को हिरासत में लिया।
नौकर से विवाद के बाद भड़की भीड़
मामले की जड़ गुलाब सोनी और उनके लंबे समय से काम कर रहे नौकर दिनेश राजपूत, 35 निवासी रेवापुर, के बीच पैसों का विवाद बताया जा रहा है। दिनेश पर 16 से 17 लाख रुपये गबन का आरोप है। आरोप है कि गुलाब सोनी ने इसी विवाद के चलते हरदा से गुंडे बुलाकर दिनेश को खेत में बंधक बनाकर पीटा। परिवार को जानकारी मिलने के बाद समाज के लोग नाराज़ हो गए और दुकान पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।
पुलिस ने बेटों और गुंडों को पकड़ा
भीड़ ने उस कार में भी तोड़फोड़ की, जिससे गुंडे हरदा से आए थे। लोगों को शक था कि आरोपी कारोबारी और गुंडे दुकान में छिपे हुए हैं। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दुकान का गेट खुलवाया और गुलाब सोनी के बेटे आनंद, दीपक समेत दो गुंडों को बाहर निकाला। चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
15 साल से काम कर रहा था नौकर
दिनेश राजपूत पिछले 15 वर्षों से मूलचंद-गुलाबचंद सोनी की दुकान में काम कर रहा था। वह गुलाब सोनी का विश्वासपात्र माना जाता रहा है, लेकिन हाल ही में उस पर लाखों रुपये गबन का आरोप लगाया गया। इसी विवाद ने पूरे बाजार में तनाव खड़ा कर दिया।
भाजपा से जुड़े हैं गुलाब सोनी
गुलाब सोनी हरसूद नगर परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं और भाजपा नगर तथा मंडल अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। वे सराफा और प्रॉपर्टी कारोबार में सक्रिय माने जाते हैं। अब नौकर को पिटवाने और गुंडों की मदद लेने के आरोपों के चलते वे पुलिस जांच के घेरे में आ गए हैं।