विविध

बड़वाह। विधायक सचिन बिरला ने प्रशासनिक अमले के साथ पहुंच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण…

कपिल वर्मा बड़वाह – गत दिनों क्षेत्र में अतिवृष्टि, तेज हवा और आंधी के कारण नर्मदा के उत्तर तट स्थित ग्रामों एवं साधु संतों के आश्रमों तथा मंदिरों में हुए नुकसान का जायजा लेने मंगलवार को प्रशासनिक अमले के साथ विधायक सचिन बिरला ग्राम नावघाटखेड़ी पहुंचे। विधायक ने नावघाट खेड़ी में अतिवृष्टि के कारण हुई हानि पर दुःख व्यक्त किया और पीड़ितों को ढाढ़स बंधाया।

IMG 20230920 WA0025
पीड़ित ग्रामीण से मिलते विधायक सचिन बिरला

विधायक ने सभी पीड़ितों को आश्वस्त किया कि हानि का सर्वे कर सभी पीड़ितों को समुचित शासकीय मदद प्रदान की जाएगी। विधायक ने आपदा पीड़ित ग्रामवासियों एवं साधु संतों से विस्तारपूर्वक चर्चा की और हरसंभव मदद के प्रति आश्वस्त किया। विधायक ने ग्राम मेहता खेड़ी, कटघडा, रामगढ़, बेलसर, मुराल्ला, सेमरला व ग्राम कपास्थल का दौरा भी किया और हानि का जायजा लिया। इस दौरान नायाब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान, भाजपा नेता अनोकचद मंडलोई, महेश गुर्जर, अंकुश विश्वकर्मा, रोहित केवट, राजा जाफरी, अर्जुन केवट, चन्दू प्रजापत, गोलू केवट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

IMG 20230920 WA0024

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!