
सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा ने सेवा भावना दिखाते हुए राधिका रूपेश शर्मा, निवासी सिलदड आशापुरा मंदिर, को सिलाई मशीन भेंट की। इससे महिला अपने परिवार का पालन-पोषण और आजीविका चलाने में सक्षम हो सकेगी।
सेंधवा में रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा ने सेवा कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला की मदद की। राधिका रूपेश शर्मा, निवासी सिलदड आशापुरा मंदिर, ने क्लब से सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का आवेदन किया था।
चेहरे पर लौटी मुस्कान
राधिका शर्मा वर्तमान में किसी भी आय के साधन से वंचित थीं, जबकि उन्हें सिलाई का कार्य पूरी तरह आता था। क्लब के सभी साथियों ने उनकी परिस्थिति को देखते हुए सर्वसम्मति से उन्हें नई सिलाई मशीन देने का निर्णय लिया। सिलाई मशीन मिलने पर राधिका शर्मा के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। अब वह अपने कौशल से आजीविका कमा सकेंगी और परिवार का पालन-पोषण कर पाएंगी।
सदस्यों की उपस्थिति
सिलाई मशीन भेंट करने के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा के सदस्य गोविंद गोयल, पवन ठक्कर, राजेश तायल, राहुल गर्ग, अरविंद कुशवाह, कमल खंडेलवाल, दीपक जायसवाल और अंकुश गोयल मौजूद रहे। सभी ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।