बड़वानीमुख्य खबरे

सेंधवा; भाजपा सत्ता के लिए दिखावा नहीं करती, जो वादे किए वे वादे जमीन तक पहुंचे है- आर्य

सेंधवा।
भारतीय जनता पार्टी हरवर्ग का ध्यान रखकर जनहितैषी योजना बनाकर जनता के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिले इस लिए पूरे प्रयास कर रही है। इसके लिए विशेष शिविर भी लगाए। अब विकास यात्रा निकाल कर जनता योजना का लाभ लेने व सरकार के विकास कार्य को जनता के सामने लाना है। उक्त बात पूर्व केबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य ने विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते वक्त कही। विधान सभा क्षेत्र में निकलने वाली विकास यात्रा का आज झोपाली गांव से शुभारंभ हुआ। पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य, एसडीएम अभिषेक सराफ, नगर पालिका की निवर्तमान अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने हरी झंडी दिखाकर विकास यात्रा के रथ को रवाना किया।
IMG 20230205 WA0004
आर्य ने कहा कि भाजपा सत्ता के लिए दिखावा नही करती है। आपसे जो वादे किए गये थे वे वादे जमीन तक पहुचे है। प्रधानमंत्री की आवास योजना हो या आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री किसान योजना हो, सम्बल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, जन्म से लेकर मरण तक सरकार ने योजना बनाकर जनता के जीवन यापन का आसान बनाया है । शिवराज सरकार इस साल बड़े स्तर पर सरकारी नोकरी देने जा रही है । हर व्यक्ति को किसी ना किसी रूप में योजनाओं का लाभ जरूर मिल रहा है। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया।
IMG 20230205 WA0007
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी। रविवार को सुबह 10 बजे ग्राम झोपाली से यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम घागरखेड़ा, पिसनवल, नकटीरानी, मंदिल होते हुए ग्राम सेमल्या में विश्राम किया। इस दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष बसन्ती बाई यादव, छोटु चैधरी, विकास आर्य, संग्रामसिंह सिसोदिया, विक्की छाबड़ा, बंटी जमरे, बद्रीप्रसाद शर्मा, संजय चैधरी, शासकीय अधिकारी व बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित थे ।
IMG 20230205 WA0009
18 दिन भ्रमण करेगी यात्रा-
रहे। विकास यात्रा 18 दिन में सेंधवा विधानसभा क्षेत्र की 114 ग्राम पंचायतों के 140 से अधिक गांव में भ्रमण करेगी। विकास यात्रा के दौरान 30 से अधिक गांव में जनसभा भी होगी। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!