इंदौर

इंदौर-खंडवा रेल लाइन को मिली वन विभाग की NOC, काम को मिलेगी रफ्तार

उत्तर-दक्षिण भारत को जोड़ने वाला सबसे छोटा रेल मार्ग बनेगा

इंदौर-खंडवा रेल लाइन को मिली वन विभाग की NOC, काम को मिलेगी रफ्तार

उत्तर-दक्षिण भारत को जोड़ने वाला सबसे छोटा रेल मार्ग बनेगा

इंदौर, । इंदौर-खंडवा रेल परियोजना से जुड़ी सबसे बड़ी बाधा अब दूर हो गई है। वन विभाग ने इस महत्वपूर्ण रेल लाइन के लिए NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी कर दिया है, जिससे अब इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा।

यह रेल लाइन उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाला सबसे छोटा और सीधा रेल मार्ग साबित होगी, जो न केवल इंदौर के व्यापारिक और औद्योगिक भविष्य को नई रफ्तार देगा, बल्कि यात्रियों को भी समय और दूरी दोनों में राहत देगी।

शंकर लालवानी की पहल से खुला रास्ता

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस प्रोजेक्ट में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए। उन्होंने रेलवे अधिकारियों और वन विभाग के बीच संयुक्त बैठक करवाई थी, जिससे आवश्यक तकनीकी और प्रशासनिक प्रक्रियाएं सरल हुईं। हाल ही में सांसद लालवानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर इस परियोजना की प्राथमिकता को रेखांकित किया और वन विभाग से अनुमति दिलवाने का अनुरोध किया था।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जताया आभार

सांसद शंकर लालवानी ने इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:”- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में देशभर में बुनियादी ढांचे का क्रांतिकारी विकास हो रहा है। मैं इस महत्वपूर्ण परियोजना को गति दिलाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ।”

रेल संपर्क से जुड़े नए अवसर – इंदौर-खंडवा रेल लाइन के पूरा होने के बाद इंदौर का संपर्क सीधे:खंडवा-भुसावल-नासिक-मुंबई की ओर तथा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों से तेज़, किफायती और सुविधाजनक सफर हो जाएगा। इस रेल कॉरिडोर से मालवांचल के व्यापारियों, किसानों और यात्रियों — सभी को लाभ मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button