बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी कलेक्टर श्री वर्मा के कार्यकाल के सफलतम 2 वर्षों पर अधिकारियों ने कराया मुंह मीठा

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के सेवाकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कलेक्टर श्री वर्मा का मुंह मीठा करा कर उन्हें सफलतम नेतृत्व के 2 वर्ष पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के नेतृत्व में बड़वानी जिला आकांक्षी जिलों के सूचकांको के पैरामीटर में ऊंची छलांग लगाकर तेजी से शीर्ष पायदान की ओर अग्रसर हो रहा है। इन सब सफलता के पीछे उनका संवेदनशील ह्रदय एवं कार्य के प्रति लगन ही मिशन उम्मीद जैसे नवाचारों को पल्लवित कर रही है। IMG 20220718 WA0129
कलेक्टर श्री वर्मा ने बड़वानी जिले में पदभार ग्रहण करने से लगाकर आज तक बिना थके जिले के कोने कोने को अपनी सेवाओं से लाभान्वित करने का प्रयास निरंतर किया है उसी का परिणाम है कि आज पहुंच अभियान से ग्रामीण शासकीय योजना की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं। हम बात करें अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना की जिसमें उनके द्वारा सघन अभियान चलाकर शासन द्वारा प्रत्येक जिलों को दिए गए 75 जल संग्रहण तालाबों के लक्ष्य को बड़वानी जिले में और बड़ा करते हुए 101 जलाशय तैयार करने का भी भागीरथी कार्य किया है। वर्षा काल की पहली बारिश में ही आपके प्रयासों से तैयार किए गए जलाशय पानी से भरने लगे हैं।
IMG 20220718 WA0128
बड़वानी जिले में आपका पदार्पण होते ही कोरोना जिले में दस्तक दे चुका था। यहां आते ही आपकी नेतृत्व क्षमता एवं रणनीति किसी अग्नि परीक्षा के समान थी। जिसे आपने अपनी कुशाग्र बुद्धि एवं टीम संयोजन के दम पर आपने कोरोना जैसी त्रासदी में बड़वानी सहित आसपास के जिलों से भी आने वाले मरीजों के लिए जिले में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर जहां जिला चिकित्सालय को ऑक्सीजन से परिपूर्ण कर विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की, वही बंद पड़े आशा चिकित्सालय को भी प्रारंभ कर 200 अतिरिक्त बेड सुसज्जित ऑक्सीजन के तैयार किए गए। तत्समय आपने निजी चिकित्सा सेवा संस्थानो को भी मानक दर पर चिकित्सा सुविधा देने के लिए निर्देशित कर सतत मॉनिटरिंग की गई। इसी रणनीति के दम पर बड़वानी जिला जल्द ही कोरोना मुक्त हो गया। इसी क्रम में आपने आमजन का ऑक्सीजन के प्रति सजग मानस को पढ़कर चिकित्सालय से डिस्चार्ज होकर घर जाने वाले मरीजों को उपहार स्वरूप एक एक पौधा भेंट किया वही जिन लोगों के पास वृक्षारोपण के लिए स्थान नहीं थे उन्हें बड़वानी के विभिन्न स्थानों रेवा कुंज सोन कुंज लोनसरा की पहाड़ी आदि क्षेत्रों पर आकर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया ।

IMG 20220718 WA0130
कलेक्टर श्री वर्मा शिव कुंज के रूप में बड़वानी को दिया नया पर्यटन स्थल
कलेक्टर श्री वर्मा के सेवाकाल की शानदार उपलब्धियों में शिवकुंज वह चमकता पर्यावरणीय सितारा है जिसकी ज्योत से प्रदेश ही नहीं देश में भी पर्यावरण के प्रति चेतना आलोकित हुई है। 8 अगस्त 2021 को हरियाली अमावस्या के दिन प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल की उपस्थिति में एक साथ शिव कुंज पहाड़ी पर 30 हजारपौधों का रोपण कर, देशभर में ऐतिहासिक कदम के रूप में अमिट छाप छोड़ी है। शिव कुंज में आने वाला हर आगंतुक बड़वानी के समीप नव विकसित पर्यटन स्थल शिवकुंज को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने परिवार एवं आने वाले मेहमानों के साथ यहां समय बिता रहा है। स्वास्थ्य आध्यात्म मनोरंजन एवं योगा के समन्वय से शिव कुंज को बच्चों, युवा व बुजुर्गों के अनुकूल तैयार किया गया है। जिसकी सराहना प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी मुक्त कंठ से की गई है।
IMG 20220718 WA0128 1
कलेक्टर श्री वर्मा के कार्यकाल में पहली बार जिला पर्यावरण संवर्धन बोर्ड के द्वारा बड़वानी दर्शन पुस्तक का प्रकाशन किया गया जिससे जिले के ऐतिहासिक स्थलों से आमजन को रूबरू होने का अवसर मिला।
कलेक्टर श्री वर्मा के सेवाकाल में ही बड़वानी ने 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया बड़वानी गौरव दिवस
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा प्रदेश के सभी जिलो, नगर निकायो, ग्रामों, शहरों के विशेष अवसर पर गौरव महोत्सव मनाने के दिये गये निर्देश पर बड़वानी जिले के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बड़वानी जिला गौरव महोत्सव सात दिवसीय भव्य आयोजनों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ आयोजित किया गया। बड़वानी गौरव उत्सव का आगाज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेवा तट राजघाट से भव्य कलश शोभायात्रा के साथ आरंभ हुआ एवं शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में सात दिवसीय रंगारंग प्रस्तुतियों एवं मनोरंजन के साथ-साथ शासकीय योजनाओं की जानकारी के लिए स्टाल लगाए गए। जहां पर आमजन शासन की योजनाओं से रूबरू हो सके।
बड़वानी गौरव महोत्सव में कई स्टार्टअप ने अपने व्यवसाय की शुरुआत की और आज भी ऑनलाइन अपने उत्पाद विक्रय करने के लिए आगे आए हैं जिसमें विशेषकर युवाओं के द्वारा बनाए गए ड्राई फ्रूट के साथ महुआ के लड्डू विशेष चर्चा में रहे। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button