
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
नगर निकाय खेतिया हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री जी.पी. कबीरपंथी 09 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारियो, क्षेत्र के मतदाताओ से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्हे कोई भी निर्वाचन संबंधी शिकायत या समस्या बता सकता है। समक्ष में उपस्थित होकर जानकारी देने में असमर्थ लोग उन्हे उनके लायजनिंग अधिकारी श्री पारस परमार अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग के मोबाईल नंबर 80852-45189 पर अपनी जानकारी या शिकायत बता सकते है। इसी प्रकार
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका बड़वानी निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री कृष्ण मोहन गौतम प्रथम चरण में 9 जनवरी तक जिले के प्रवास पर रहेंगे एवं सर्किट हाउस बड़वानी के रूम नंबर 01 में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से मुलाकात हेतु उपलब्ध रहेंगे। समक्ष में उपस्थित होकर जानकारी देने में असमर्थ लोग उन्हे उनके लायजनिंग अधिकारी श्री सौरभ राठौर के मोबाईल नंबर 7440978988 पर अपनी जानकारी या शिकायत बता सकते है।