MP NEWS- शहडोल में आधार क्लोनिंग से हासिल की थी पुलिस की नौकरी, जांच में खुला फर्जीवाड़ा आरोपी फरार, आरोपी पर 10 हजार का इनाम

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। डबरा निवासी मनीष गुर्जर ने आधार बायोमैट्रिक क्लोनिंग का सहारा लेकर दूसरे व्यक्ति से परीक्षा दिलवाकर आरक्षक की नौकरी हासिल की थी। यह धोखाधड़ी पुलिस मुख्यालय द्वारा कराई जा रही दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के दौरान उजागर हुई।
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले में नियुक्त 80 आरक्षकों की जांच की गई, जिनमें से 73 ने पहले ही पदभार ग्रहण कर लिया था। मनीष गुर्जर के दस्तावेजों की गहराई से जांच में आधार कार्ड से जुड़ी गंभीर गड़बड़ी सामने आई। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि उसने अपनी बायोमैट्रिक पहचान की नकल कर परीक्षा में नकल करवाई थी।
10 हजार का इनाम घोषित, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
प्रकरण सामने आने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। आरोपी पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने आम जनता से भी सूचना देने की अपील की है।
अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि भर्ती प्रक्रिया में और भी फर्जीवाड़े हुए हो सकते हैं।