बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने राज्यसभा सांसद क्षेत्र विकास निधि से किया पानी के 48 टैंकरों का वितरण

-गृहनगर सिलावद में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बांटे गए टैंकर

-भीषण गर्मी के दिनों एवं गांवों में होने वाले मांगलिक कार्यों व अन्य कार्यक्रमों में ग्रामीण परिवारजनों को पेयजल परिवहन में मिलेगी सुविधा

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के प्रयासों से बड़वानी विधानसभा क्षेत्र की 44 ग्राम पंचायतों एवं नगर परिषद राजपुर व नगर परिषद निवाली को 2-2 पेयजल टैंकर प्रदाय किए गए। राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी के गृहनगर सिलवाद में शुक्रवार दोपहर को पुराना पुलिस थाना ग्राउंड में टैंकर वितरण को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद डॉ. सोलंकी ने राज्यसभा सांसद क्षेत्र विकास निधि से पानी के 48 टैंकरों का वितरण किया। 48 स्थानों पर
पानी के टैंकर पहुँचने से गर्मी के दिनों में ग्रामीणों व नगरवासियों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही गांवों में होने वाले मांगलिक कार्यों सहित अन्य आयोजनों में पानी की व्यवस्था करने में सुविधा मिलेगी।
स्थानीय जनता की मांग पर राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी द्वारा पेयजल टैंकर उपलब्ध करवाए गए हैं। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने बताया कि बड़वानी जिले के विभिन्न ग्रामों व नगर परिषदों में विशेषकर गर्मी के दिनों में क्षेत्रवासियों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही गांवों में होने वाले किसी तरह के कार्यक्रमों में भी पानी के टैंकर की कमी ग्रामीणों को खलती है। इन समस्याओं के समाधान के लिए राज्यसभा सांसद क्षेत्र विकास निधि से 48 पानी के टैंकर प्रदाय किए गए हैं, जिससे पानी की समस्या दूर हो सकेगी। बता दें कि यह पहली बार देखने को मिल रहा है, जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गांवों में पानी के टैंकर वितरित किए गए।

इन पंचायतों को प्रदान किए गए पानी के टैंकर
शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उमेदड़ा, बालकुंआ, पांचपुला उत्तर, पांचपुला दक्षिण, रेहगुन(सजवानी), रामपुरा/गवलाबैड़ी/बेड़ीपुरा रेहगुन(सिलावद) रायचूली, बरुखोदरा, मरदई, कल्याणपुरा, सजवानी खम(धाबाबावड़ी) सजवानी, काजलमाता, भूराकुँवा, रसगांव (टेमला), मालूराणा(वरल्यापनी), मेणीमाता(बारी फल्या), बगुद, सुखपुरी, चिखल्या(गारिया फल्या), ग्राम सिलावद (नगर), सेमलेट(भादल), पखाल्या(डोमरिया खोदरा), अतरसम्भा(टपकला), धमारिया, चिकलकुआवाड़ी, डोंगरगांव, अजराड़ा, ठान, ठान(सिंधी खोदरी), पलवट, पिपरकुण्ड, शिवनी, गुड़ी(गाताबारा), गोलपाटीवाड़ी, चौकी, गारा(रामगढ़), कुम्भखेत, सावरिया पानी(अस्पताल फल्या), सावरियापानी (दाबड़ी), कंड्रा(कंड्रावन), देवगढ़(चिचवानिया), एवं नगर परिषद राजपुर के वार्ड क्र.07 व वार्ड क्र.01 और नगर परिषद निवाली और नगर परिषद राजपुर को 2-2 टैंकर दिए गए।

afc23cff dc44 4dd7 af57 af3a2dc4b3b9

इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रेमसिंह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले, भाजपा जिला महामंत्री विक्रम चौहान, मंडल अध्यक्ष अजय यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता तेजमल भावसार, महेश भावसार, हीरा यादव, कन्हैयालाल सिसोदिया, पप्पू पटेल सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button