बड़वाह। नदी किनारे मिला युवक का शव…परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…पिता बोले चल रहा था जमीनी विवाद…

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर से लगे ग्राम रुपाबेडी क्षेत्र में शनिवार सुबह चोरल नदी के बीच संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला हैं। जिसकी शिनाख्त दशहरा मैदान निवासी जितेन्द्र पिता खुश्याल (35) के रूप में हुई है। शव को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के शव पर चोट के निशान भी पाए गए है। जिसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही सिविल अस्पताल भी पहुंचे।

यहां उन्होंने परिजनों से बातचीत भी की। जिससे पता चला कि रातभर खोजने के बाद सुबह छोटे भाई मुकेश को जितेंद्र का शव नदी किनारे दिखाई दिया। जिसमे जितेन्द्र सिर के पीछे की तरफ चोट के निशान मिले। जिससे खून बह रहा था और आंख के पास भी चोट है। ऐसे में आशंका है की उसे मारकर किसी ने यहां फेंक दिया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले की सभी एंगल पर जांच होगी। युवक के पिता खुशयाल ने बताया कि जितेंद्र शुक्रवार रात करीब 8 बजे घर से शौच के लिए था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की मगर वह नहीं मिला। इसके बाद सुबह 7 बजे छोटे भाई मुकेश को जितेंद्र का शव नदी किनारे दिखाई दिया। साथ ही पिता ने आशंका जताई कि किसी ने उनके बेटे की हत्या कर शव यहां फेंक दिया। उन्होंने बताया कि 3-4 साल पहले ही परिजनों का जमीन विवाद चल रहा है। जितेंद्र अविवाहित था और मजदूरी करके जीवन यापन करता था, परिवार में 5 भाई और 2 बहन है।