मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; जामली टोल टैक्स 20 किमी की रेंज में निशुल्क करने किया जाए, नही तो करेंगे आंदोलन

सेंधवा। जामली सेंधवा टोल टैक्स 20 किमी की रेंज में निशुल्क करने के लिए आदिवासी कल्याण समिति ओंकारेश्वर धर्मशाला के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सेंधवा एसडीएम आशीष सिंह को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि 20 किमी की रेंज में आने वाले वाहनों को आधार कार्ड, राशन कार्ड व अन्य दस्तावेजों के आधार पर निशुल्क आने जाने की सुविधा दी जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस पर प्रशासन ध्यान देवे नहीं तो उचित आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान सुखलाल परमार पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बड़वानी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा परमार, खजाना डावर, मुन्ना मोरे, कैलाश मोरे, गोरेलाल, शिवकुमारी यादव, राजा खान, जहूर आदि मौजूद रहे।

d4c84e89 cd57 4d0b 972c 4e088e75dc87

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!