भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
MP NEWS- इस दिन लाड़ली बहनों को मिलेगी 25वीं किस्त, सीएम जबलपुर से करेंगे राशि ट्रांसफर, बहनों को मिलेगा सिलेंडर रिफिलिंग का लाभ भी

भोपाल। मध्यप्रदेश की 1.27 लाख लाड़ली बहनों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 25वीं किस्त अब 16 जून को जारी की जाएगी। इस दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर जिले के शाहपुरा विकासखंड स्थित ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक लाभार्थी बहन के खाते में ₹1250 की राशि ट्रांसफर करेंगे।
इस अवसर पर लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही योजना के तहत 26 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि यह राशि 14 जून (शुक्रवार) को जारी की जानी थी, लेकिन विमान दुर्घटना के कारण मुख्यमंत्री द्वारा सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। इसी कारण अब नई तिथि 16 जून तय की गई है।