
मनावर से शाहीद पठान की रिपोर्ट
धार जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए मनावर पुलिस ने 85 अवैध पिस्टल और देसी कट्टे की बड़ी खेप के साथ ही चोरी किए करीब 8 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात नगदी सहित तीन शातिर बदमाशों को पकड़ने में मनावर पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर मनावर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे को सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार बेचने जा रहे हैं । जिस पर पुलिस ने मनावर के बड़वानी रोड पर पलाशी फाटा के पास घेराबंदी करते हुए आरोपी विनोद सिंह निवासी बाकानेर को पकड़ा। इस दौरान अन्य आरोपी पवित्र सिंह मौके का फायदा उठा कर भाग गया। आरोपी विनोद सिंह के कब्जे से 35 देसी 12 बोर के कट्टे , 15 कारतूस, दो देशी पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की । तथा विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई की । वही दूसरे घटनाक्रम में थाना प्रभारी मनोज बीरथरे की सूचना पर उप निरीक्षक अभिषेक जाटव द्वारा भुवादा फ़ाटा के पास बाकानेर में घेराबंदी कर, आरोपी दीपक सिंह को पकड़ा अन्य आरोपी राहुल मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़ाये आरोपी दीपक सिंह के कब्जे से 39 देसी 12 बोर कट्टा मय 15 राउंड, 4 पिस्टल 10 राउंड के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों से दो मंगलसूत्र, एक झुमकी, 2 टॉप्स, नगदी 10 हजार बरामद किए कुल बरामदगी 2 लाख रूपये करीबन बताई जा रही है। वही दो सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी चांदी के पायल, एक चांदी का कन्दोरा व नकदी 40 हजार रु भी बरामद किए। कुल बरामदगी करीब डेढ़ लाख रुपए है। साथ ही एक सोने की माला, एक सोने का बाजूबंद, 1 जोड़ी सोने की झुमकी, नकदी 50 हजार रूपये, सोना चांदी की कीमत साढ़े 4 लाख रूपये तथा जब्त की गई कुल सामग्री कुल 8 लाख रूपये की बरामद करना बताया गया है। वहीं तीसरे घटनाक्रम में गुजरात के कई थानों में विभिन्न अपराधों में वांछित लिस्टेड आरोपी जगत सिंह निवासी सिंघाना को मुखबिर की सूचना पर बाकानेर के खंडेलवाल पेट्रोल पंप मनावर से पकड़ा। जिसके पास से अवैध 12 बोर देसी कट्टा जब्त कर, मनावर में अपराध के तहत कायमी किया गया। शाहीद पठान की रिपोर्ट।