
सेंधवा। शहर के मनोकामेश्वर और श्री निंबार्क विष्णु बिहारी मंदिर दिनेशगंज में शुक्रवार से त्रिदिवसीय खाटू श्याम कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन पंडित सुमित कृष्ण द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव द्वारा पोथी पूजन और तिलक के साथ की गई।
अपने प्रवचन के दौरान पंडित सुमित कृष्ण ने माता के स्थान को सर्वाेच्च बताते हुए कहा कि माता अपने पुत्र की सभी त्रुटियों को क्षमा कर देती है, लेकिन उसके पाप को कभी सहन नहीं करती। उन्होंने खाटू बाबा श्याम के प्राकट्य की कथा सुनाते हुए कहा कि बाबा श्याम माता के आज्ञाकारी पुत्र और भक्तों के दुख दूर करने वाले हैं। कथा के दौरान श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर बार-बार “जय श्री श्याम” के जयघोष करते नजर आए।
कथा के अवसर पर पंडित सुमित कृष्ण ने समाजसेवी एवं मनोकामेश्वर मंदिर के संस्थापक स्व. विष्णु प्रसाद यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में सुंदर भजनों की प्रस्तुति ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। मंदिर परिसर में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



