खरगोनमुख्य खबरे

खरगोन; मेडिकल और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्थाओं के बीच होंगे यूथ गेम्स, कलेक्टर और एसपी ने आयोजन स्थल का लिया जायजा

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
खेलों इंडिया अंतर्गत महेश्वर स्थित सहस्त्रधारा में 6 और 7 फरवरी को वॉटर गेम्स में कैनो स्लेलॅम प्रतियोगिता आयोजित होना है। शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह पहुँचे। आयोजन स्थल पर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मेडिकल फैसिलिटी और सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के आवागमन के अलावा एम्बुलेंस हर समय मौजूद रहेगी। इसके अलावा कसरावद के निजी अस्पताल में सभी अत्यावश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।हालांकि आयोजन स्थल पर ही मेडिकल फैसिलिटी की व्यवस्था की गई है।
328848412 2246529702200178 8146178622235795836 n
एसपी श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मप्र से बाहर के खिलाड़ी भी आने वाले हैं। उनके लिए होटल्स पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आयोजन स्थल पर इवेंट मैनेजर श्री साईन पाल ने वीआईपी सिटिंगए तकनीकी अधिकारियों के लॉन्जए इंडियन कैनोइंग एसोसिएशन के अधिकारियों के लॉन्जए एथलेटिक्स लॉन्ज के अलावा एथलेटिक्स रेस्टिंग एरिया तथा मेडल सेरेमनी के चिन्हित स्थानों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान एसडीएम श्री अग्रिम कुमारए एसडीओपी श्री मनोहर गवलीए खेल अधिकारी श्रीमती पवि दुबेए साई के सहायक संचालक शिविनए तहसीलदार श्री मुकेश बामनिया टीआई श्री पंकज व कसरावद तहसीलदार श्री रमेश सिसोदिया व सीएमओ मौजूद रहे।
328693177 632299498662090 3323592896038669532 n
नर्मदा की अधिक गहराई में स्विमिंग और सहस्त्रधारा में पर्यटकों पर प्रतिबंध
एसडीएम श्री कुमार ने दोनों अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर अभी नर्मदा नदी की गहराई में स्विमिंग करने पर रोक लगाई गई है। जबकि सहस्त्रधारा पर दो दिनों के लिए पर्यटकों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इस संबंध में केवट समाज की नौका विहार समिति को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा किसी खिलाड़ी को भी चेम्पियनशिप के दौरान पानी में तभी इंट्री मिलेगी जब कौच खिलाड़ियों को इंट्री देंगे। एसडीएम श्री कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा रिट्रीट से सहस्त्रधारा तक पहुँचने के लिए 15 बोट्स की व्यवस्था की गई है।
328823923 508303444750023 4212465533283188057 n

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button