बड़वानीमुख्य खबरे

मैं बहुत अच्छा वक्ता हूं, भाजपा ने मुझे मंच पर बोलने का मौका नहीं दिया, व्यथित होकर भाजपा छोड़ी- बाविस्कर

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री बालकृष्ण बाविस्कर ने भाजपा छोड़ने के बाद कहा

सेंधवा। भारतीय जनता पार्टी भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा बालकृष्ण बाविस्कर ने मंगलवार को भाजपा का दामन छोड़ते हुए पुनः बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली है। मंगलवार को बड़वानी जिला मुख्यालय पर बसपा प्रदेश प्रभारी मनीष आनंद, झोन प्रभारी बालकिशन चौधरी, मुख्य प्रभारी खरगोन – बड़वानी संजय सोलंकी की उपस्थिति में बाविस्कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए हैं। बसपा ज्वाइन करने के साथ ही पार्टी ने बालकृष्ण बाविस्कर को बहुजन समाज पार्टी का जिला प्रभारी नियुक्त कर दिया है। बालकृष्ण बाविस्कर ने बताया कि मैं पूर्व मैं बहुजन समाज पार्टी का जिला अध्यक्ष ही था। किंतु पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य एवं वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग के व्यक्तिगत विचारों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में आया था। किंतु पार्टी ने मेरी क्षमता का उपयोग नहीं किया। मैं बाबा साहब के आशीर्वाद से बहुत अच्छा वक्ता हूं। किंतु मुझे बड़े मंच पर बोलने का मौका नहीं दिया गया। इसलिए मैंने व्यथित होकर भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दिया है। बाविस्कर ने कहा कि मैने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से एवं जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। इस सन्दर्भ मेंने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल नयन इंगले को व्हाट्सएप से अवगत कराया है।

WhatsApp Image 2024 09 10 at 22.19.15 a7c239ff

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!