सेंधवामुख्य खबरे
सेंधवा: हरियाली अमावस्या पर चाटली स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण कर दिया प्रकृति प्रेम का संदेश
मानव सेवा समिति सेंधवा ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर चाटली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सेंधवा। हरियाली अमावस्या पर पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य से मानव सेवा समिति सेंधवा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ केंद चाटली में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय चिकित्सकों ने मिलकर पीपल, नीम, गुलमोहर और गुड़हल जैसे औषधीय व छायादार पौधे लगाए।
इस पहल की अगुवाई समिति के निलेश जैन, महेंद्र परिहार, मनीष ठाकरे, सतीश वाघ, अशोक राठौड़ और डॉ. विकास नागराज चाटली ने की। साथ ही अस्पताल के डॉ. संजय जाट और धर्मसिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि ऐसे पौधे न केवल वातावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि चिकित्सा और जैव विविधता की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण हैं।
इस मौके पर डॉ. संजय जाट ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसीलिए वे प्रत्येक धार्मिक या सामाजिक पर्व पर पौधारोपण की परंपरा को निभाते आ रहे हैं।