मुख्य खबरेबड़वानी

मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना में चयनित ग्राम चिखल्दा में हुआ गौवर्धन पूजा के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, विधायक एवं कलेक्टर ने पारंपरिक तरीके से किया गौवर्धन एवं गौमाता का पूजन

पानसेमल। रमन बोरखड़े। 9826907281 दीपावली पर्व के दौरान होने वाले गौवर्धन पूजा के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मुगलवार को मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना के अंतर्गत विधानसभा पानसेमल के चयनित ग्राम चिखल्दा की गौशाला में किया गया। इस दौरान विधायक श्री श्याम बरडे एवं कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने पारंपरिक तरीके से गौवर्धन एवं गौमाता का पूजन किया।

इस दौरान विधायक श्री श्याम बरडे ने संबोधित करते हुए कहा कि गौमाता एक पशु नही वरन हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है। गौमाता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। हमे गौमाता की रक्षा एवं पालन करना चाहिए। गौमाता हमसे कुछ लेती नही है, बस देती ही है। गौमाता का दूध, गोबर एवं गौमूत्र सभी उपयोगी है। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की सरकार भी प्रयासरत है। पशुपालन विभाग में सरकार के द्वारा पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। अतः हमे ग्रामीणजन को उन योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बने।

21 pan

कलेक्टर ने भी किया संबोधित

कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को पशुपालन की मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामों में गौसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार उपलब्ध करवाकर ग्रामों को समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाना है । जिससे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। योजनान्तर्गत जिले की प्रत्येक विधानसभा में एक-एक ग्राम का चयन मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना के तहत किया गया है। पानसेमल विधानसभा से ग्राम चिखल्दा का चयन किया गया है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक चयनित ग्राम में 2000 लीटर दुग्ध का उत्पादन प्रतिदिन करना होगा। दुग्ध का क्रय सांची मिल्क चिलिंग सेंटर के द्वारा किया जायेगा। ग्राम में एक स्थान पर दुग्ध का संग्रह किया जायेगा सांची का वाहन ग्राम में आकर दूध की टेस्टिंग कर पशुपालक को उसका मूल्य देगा।

अतः ग्रामीणजन पशुपालन को बढ़ाने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही आचार्य विद्यासागर गौसंर्वधन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर पशुधन योजना, कामधेनु योजना का लाभ लेकर पशुपालन को बढ़ाये। साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा नस्ल सुधार हेतु जिले में कृत्रिम गर्भाधान का कार्य भी किया जा रहा है। अतः पशुपालक कृत्रिम गर्भाधान को अपनाकर अपने पशु की नस्ल में सुधार कर दुग्ध उत्पादन एवं आजीविका को बढ़ा सकते है।

10 2

जिले में चयनित है ये ग्राम

मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना के तहत जिले में विधानसभा क्षेत्र बडवानी से ग्राम बोरलाय, सेंधवा से ग्राम बलवाडी, पानसेमल से ग्राम चिखल्दा तथा राजपुर से ग्राम नागलवाडी बुजुर्ग का चयन किया गया है।

यह थे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, इस मौके पर जिला महामंत्री सचिन चौहान, जिला उपाध्यक्ष राम सोनाने, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत महाजन, रामचंद्र सोनीस, मंडल महामंत्री उत्तम चौहान, योगेश जैन, वरिष्ठ नेता लोकेश शुक्ला, वीपी सिंह सोलंकी, गोविंद जोशी, श्रीचंद चौहान, प्रकाश जोशी, जनपद सदस्य किशोर वारुडे, जगदीश भंडारी, सचिन चौहान, सरपंच ज्योति बाई अमरसिंह बरडे, कलेक्टर जयति सिंह, जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, एसडीओ रमेशचंद्र सिसोदिया और तहसीलदार सुनील सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और गौसेवक उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!