धारब्रेकिंग न्यूज़मुख्य खबरे

DHAR NEWS – उर्स के बाद बांटे गए चावल से फूड पॉइजनिंग, 10 से अधिक बच्चे और मजदूर बीमार

खाने के बाद शुरू हुई उल्टियां-दस्त, देर रात जिला अस्पताल रेफर

धार से अमन चौहान ; मप्र के धार जिले के नालछा थाना क्षेत्र से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां उर्स के दौरान दरगाह पर बर्तन धोने पहुंचे मजदूरों को चावल बांटे गए थे, वह चावल खाने के बाद करीब 10 से 11 बच्चे और कुछ मजदूर फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरगाह पर उर्स का आयोजन संपन्न होने के बाद मजदूरी करने वालों को चावल दिए गए थे। मजदूर इन चावलों को अपने घर ले गए और अपने बच्चों को भी खिलाया। लेकिन चावल खाने के कुछ ही घंटों के भीतर बच्चों को उल्टी-दस्त और तेज पेट दर्द की शिकायत होने लगी।

परिजनों ने बच्चों की बिगड़ती हालत देखकर उन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को धार जिला अस्पताल रेफर किया गया। संतोषी बाई व अन्य ने बताया कि उर्स के दौरान दरगाह पर काम करने गए थे। वहां से दिए गए चांवल लाकर बच्चों को खिलाए। इसके बाद बच्चों को उल्टी दस्त लग गए।

डॉक्टरों के अनुसार सभी मरीजों का उपचार जारी है। मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य पदार्थों की जांच शुरू कर दी है।

520b099f 529d 46aa 80fc 459f9173ecec

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!