हरसूद में दलित युवती ने जहर खाकर दी जान, आरोपी मुस्लिम युवक पर लव जिहाद का केस दर्ज
खंडवा का हरसूद सन्नाटे में डूबा, सुसाइड के बाद परिजनों का थाने पर घेराव और चक्काजाम

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। हरसूद में दलित युवती की आत्महत्या के बाद बवाल, परिजनों ने युवक पर प्रताड़ना और शादी के दबाव का आरोप लगाया, पुलिस ने आरोपी अरबाज शाह के खिलाफ केस दर्ज किया।
खंडवा। खंडवा के हरसूद में दलित युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने शादी के लिए दबाव डालकर प्रताड़ित किया। घटना के बाद लोगों ने थाने का घेराव कर चक्काजाम किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
खंडवा जिले के हरसूद क्षेत्र में बुधवार को 18 वर्षीय दलित युवती निवासी छनेरा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन ने बताया कि युवक अरबाज शाह लंबे समय से युवती को शादी के लिए दबाव डाल रहा था और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। मंगलवार रात को उसके साथ मारपीट भी की गई। बुधवार सुबह परिजन शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे, तभी युवती ने घर पर ही जहर खा लिया। अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाने का घेराव और चक्काजाम, बढ़ा तनाव
घटना के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने शव को ऑटो में रखकर थाने पहुंचाया। उन्होंने थाने का घेराव किया और चक्काजाम कर दिया। भीड़ के दबाव के बीच पुलिस ने आरोपी अरबाज शाह के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, एट्रोसिटी एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया। हरसूद टीआई राजकुमार राठौर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और पुलिस सर्चिंग में जुटी है।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, क्षेत्र में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा है



