ख्यात पार्श्व गायिका जसपिंदर नरूला को देंगे सुगंधा दीवा अवार्ड,
लव यू जिंदगी’ श्रृंखला में सात मार्च को होने वाले आयोजन की रिहर्सल शुरू

इंदौर की निधि गोयल को देंगे सुगंधा इंदौर अवार्ड
अग्रवाल समाज के महिला प्रकोष्ठ की मेजबानी में
इंदौर। महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा अपने ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार, 7 मार्च को प्रख्यात पार्श्व गायक जसपिंदर नरूला को सुगंधा दीवा अवार्ड से नवाजा जाएगा, वहीं इंदौर की निधि गोयल को सुगंधा इंदौर दीवा अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रख्यात अभिनेता अरमान कोहली एवं ओशो इंटरनेशनल पुणे की मां अमृत साधना भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शहर के सुधी श्रोताओं और दर्शकों को पहली बार इन तीनों हस्तियों को एक मंच पर देखने-सुनने का अवसर मिल सकेगा। इस कार्यक्रम की रिहर्सल गांधी हाल स्थित अभिनव कला समाज के तल मंजिल स्थित सभागृह में दोपहर 3 से 5 बजे तक चल रही है।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला में 7 मार्च को आयोजित इस सुहावनी शाम को ओशो इंटरनेशनल पुणे की साधना मां भी अपना सानिध्य प्रदान करेंगी। इस मौके पर शहर की अन्य महिलाओं और अन्य सहयोगी बंधुओं को भी सम्मानित किया जाएगा। फिलहाल कार्यक्रम की रिहर्सल अभिनव कला समाज के गांधी हाल स्थित सभागृह पर प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक शुरू हो चुकी हैं। कार्यक्रम में शहर के अन्य गणमान्य नागरिक, महिला संगठनों से जुड़ी मातृशक्तियां और अपने-अपने क्षेत्रों में अपने बूते पर स्थापित रहकर काम कर रही प्रतिष्ठित महिलाएं भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। कुल मिलाकर तीन श्रेणियों में यह सम्मान समारोह होगा, जिसमें ‘लव यू जिंदगी’, महिला प्रकोष्ठ के मददगारों और विशेष रूप से इस कार्यक्रम में सहयोग देने वाले बंधु शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘प्यार तो होना ही था’ रखा गया है और महिला की जीवन यात्रा, अनुभव और नई पीढ़ी को संदेश देने सहित अनेक आयाम इस कार्यक्रम में शामिल किए गए हैं। एमआर 10 स्थित शहर की पांच सितारा होटल पार्क के सभागृह में होने वाले इस आयोजन में आने वाले मेहमानों को गीत-संगीत, मनोरंजन और जीवन की फिलासफी सहित मैजिक विथ म्यूजिक की थीम पर बहुत कुछ ऐसा सुनने-समझने को भी मिलेगा, जो कहीं न कहीं हमारी चेतना को झकझोरने वाला होगा। सेलिब्रेशन एंड कन्वर्शेसन पर आधारित इस कार्यक्रम में राऊ के एसजीएम स्कूल के बच्चे भी विशेष प्रस्तुतियां देंगे। दूसरा महत्वपूर्ण चरण यह भी होगा कि स्त्री की आत्मा ‘ साड़ी’ को प्राथमिकता देते हुए महिलाओं का एक समूह साड़ी के ड्रेसकोड में मंच पर पहुंचकर प्रस्तुतियां देगा। इस पूरे आयोजन में होटल पार्क की डायरेक्टर श्रीमती निधि गोयल को उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए सुगंधा इंदौर दीवा अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके पूर्व जसपिंदर नरूला को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सुगंधा दीवा अवार्ड प्रदान किया जाएगा।