पानसेमल में विकास की राह पर नया कदम — 11.35 करोड़ से बनेंगी 7 सड़कें
पिछले कई वर्षों से लंबित जनता की मांग अब पूरी होने जा रही है, जिससे आवागमन, स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार में मिलेगा बड़ा लाभ।

पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से लंबित सड़क निर्माण की मांग को देखते हुए कुल ₹11.35 करोड़ की लागत से 7 नई सड़कों के निर्माण के लिए 28 जुलाई 2025 को निविदा पत्र जारी कर दिए गए हैं। यह निर्णय क्षेत्रीय विकास के लिए एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है।
विधानसभा क्षेत्र में आवागमन की सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में पानसेमल एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि की ओर बढ़ा है। लंबे समय से क्षेत्र की जनता जिन सड़कों के निर्माण की प्रतीक्षा कर रही थी, उनके लिए आखिरकार 28 जुलाई 2025 को निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस योजना के तहत कुल 11.35 करोड़ की लागत से सात नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
यह निर्णय न केवल स्थानीय आवागमन को सहज बनाएगा, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापारिक गतिविधियों के क्षेत्र में भी बड़ी राहत लेकर आएगा। ग्रामीण अंचलों में सड़क संपर्क बेहतर होने से लोगों को आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में अब समय और संसाधन दोनों की बचत होगी।
इस निर्णय को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे ने विशेष प्रसन्नता जताई और इस विकास कार्य को पानसेमल क्षेत्र के लिए “नई राह का सूत्रपात” बताया। विधायक बर्डे ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के प्रति जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सड़कों का निर्माण नहीं है, बल्कि जनजीवन की सुगमता, ग्राम संपर्क, रोजगार की संभावनाएं और समग्र विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। विधायक ने जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में क्षेत्र के अन्य हिस्सों के लिए भी इसी तरह की योजनाएं लाई जाएंगी।