
मुश्ताक मंसूरी। खंडवा। खंडवा कृषि उपज मंडी में शुक्रवार मध्य प्रदेश शासन की किसान हितैषी भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ कलेक्टर ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में हुआ । जिसमें कत्थालाल मानसिंह, बिलखेड़ी का 24 क्विंटल सोयाबीन पंजीकृत फर्म सिंगाजी ट्रेडर्स द्वारा 4351 की दर पर खरीदा गया ।
इसके साथ ही कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मंडी में निर्माणाधीन वाटर रिचार्ज सिस्टम का भी निरीक्षण किया। मंडी सचिव ओपी खेड़े ने बताया कि आज ही के दिन क्रेता विक्रेता एसोसिएशन अनाज तिलहन संघ द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन तथा नवीन अनाज खरीदी का शुभारंभ भी किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ धनधान्य की देवी मां लक्ष्मी जी के पूजन आरती से हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडी के भारसाधक अधिकारी ऋषि कुमार सिंघई (संयुक्त कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खण्डवा), विशेष अतिथि ओपी खेड़े मंडी सचिव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में क्रेता विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, सचिव अतुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन, गिरधारीलाल अग्रवाल, शळ घनश्यामदास अग्रवाल, विक्रमसिंह चौहान, तारिक मो., राजेश जैन, धर्मेंद्र सातले, महावीर जैन, संजीव अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, हरिओम पटेल, जितेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, शुभम अग्रवाल, शुभम जैन, प्रतीक पटनी, गोपालसिंह सोलंकी, विमल पटेल, दीपक अग्रवाल, संजू अग्रवाल, रोहित गर्ग, ऋषभ गर्ग, कल्लू अग्रवाल, गजराजसिंह सावनेर, मोहन पालीवाल, ओम दशोरे, गजानंद माहेश्वरी एवं अन्य व्यापारी बंधुओं के साथ अशोक शर्मा, नारायण दशोरे, प्रेमनारायण दुगाया के साथ अन्य मंडी कर्मचारी, नंदलालजी पटेल (भा.कि.सं)अन्य किसान बंधु, हम्माल तुलावटी बंधु, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष भंसाली ने किया।



