बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी ; 10 एएनएम एवं सीएचओ को जारी किया गया कारण बताओं सूचना पत्र

बड़वानी
बड़वानी जिला आकांक्षी जिला होने से हमे स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में ओर अधिक प्रयास की आवश्यकता है। थोड़े से एवं पूरे मन से किये गये प्रयासों से हम जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधार सकते है। इसके लिए यह जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला अपने पदीन दायित्वों को समझे और अपने कार्य को समय सीमा में पूर्ण करे।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शनिवार को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के सभागृह में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अमले से उक्त बाते कही। बैठक के दौरान कलेक्टर ने घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम त्रैमास में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन और 4 जांच की इन्ट्री अनमोल एप पर नही होना हमारी नाकामी को दर्शाता है। अतः मैदानी अमला अपने पदीन दायित्वों का निर्वहन पूरी तन्मयता से करे। जिससे हमारा जिला भी देश के अग्रणी जिलो में शुमार हो सके। हमारा उद्देश्य मैदानी अमले को परेशान करने का नही है, किन्तु यदि गरीबो तक हम शासकीय योजनाओं का लाभ समय पर नही पहुंचा पाते तो यह क्षम्य नही है। आज के संचार क्रांति के युग में हम यह नही कह सकते कि गर्भवती महिला क्षेत्र से पलायन कर गई है। हम ऐसी महिलाओं की भी टेªकिंग सरलता से उसके मोबाईल पर सकते है। अतः मैदानी अमला अपने प्रभार के क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का या उनके परिजनों का मोबाइल नंबर अवश्य नोट करके रखे। जिससे आवश्यकता पड़ने पर उसे मोबाईल के माध्यम से भी उसके हितो की बातों को समझाकर उसका सुरक्षित प्रसव उसके मायके या पलायन स्थल पर करवा सके।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने यह भी निर्देशित किया कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूलो में बच्चों को आईएफए की गोली व आंगनवाड़ी केन्द्रों में आईएफए सिरप उपलब्ध कराई जाये। साथ ही कलेक्टर ने मिशन उम्मीद, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, एनआरसी केन्द्र, टीबी कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, कुष्ठ, आरबीएसके, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, आरसीएच के कार्यो की समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे, डीएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया, डब्ल्यूएचओ के डॉ. राहुल कांबले, एनीमिया मुक्त भारत के श्री कपिल मौर्य सहित बीएमओ, एएनएम, बीपीएम एवं सीएचओ उपस्थित थे।
10 एएनएम एवं सीएचओ को जारी किया गया कारण बताओं सूचना पत्र
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम रैकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले 10 उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम एवं सीएचओ को कारण बताओं सूचना पत्र भी देने के निर्देश दिये है। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि यदि यही स्थिति आगे भी बनी रही तो सुपरविजन करने वाले स्टाफ के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। क्योकि यह दायित्व सुपरविजन करने वाले पदाधिकारियो-अधिकारियों का भी है कि वे फील्ड में पहुंचकर योजनाओं की समीक्षा करे एवं मैदानी अमले को कोई परेशानी आ रही है तो उसका निवारण करवाये।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button