बड़वानी; नो प्रॉफिट नो लॉस पर निजी संस्थानों के माध्यम से रणजीत क्लब में किया जाएगा खेलकूद गतिविधियों का संचालन

बड़वानी
बड़वानी शहर की धरोहर रणजीत क्लब की पहचान खेलकूद गतिविधियों के संचालन एवं राज्य स्तरीय स्पर्धाओं के सफल आयोजन के लिए प्रदेश भर में जानी पहचानी जाती है। रणजीत क्लब बड़वानी शासकीय धरोहर के रूप में होकर पुनः रणजीत क्लब का वैभव आदर्श स्वरूप में पुर्नस्थापित करने के लिए शासन प्रशासन के साथ-साथ निजी संस्थानों की समन्वित भागीदारी से ही साकार स्वरूप लेगा। उक्त बातें कलेक्टर एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह वर्मा ने रेड क्रॉस मीटिंग के दौरान कहीं। उन्होंने कहा क्लब में खेल गतिविधियों का संचालन निजी संस्थानों के समन्वय से नो प्रॉफिट नो लॉस पर किया जाना हमारी प्राथमिकता है।
एसडीएम एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि कोई भी शैक्षणिक संस्थान खेलकूद एकेडमी अथवा चिकित्सा संस्थान आदि के द्वारा सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी के नाम से आवेदन किया जा सकता है।
रणजीत क्लब में रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से तथा निजी संस्थानों के समन्वय से संचालित होने वाली खेलकूद गतिविधियों के लिए नियम एवं शर्तें कार्यालय सचिव रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बड़वानी में संपर्क कर देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा रेडक्रॉस में स्थाई सदस्यता देने के लिए भी समुचित जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौड़ सहित जिला रेडक्रास सोसाइटी शाखा बड़वानी के सदस्यगण उपस्थित थे।