
बड़वानी
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के बड़वानी जिले में संचालित 4 डबल लाक केंद्रों, गोदामों एवं विपणन सहकारी संस्थाओं, गोदामों एवं खाद बिक्री केंद्रों से खाद की सतत निगरानी एवं मानिटरिंग हेतु सहायक आयुक्त सहकारिता ने अधिकारियों की नामजद ड्यूटी लगाई है । नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन शाम 5 बजे तक खाद वितरण एवं शेष स्टॉक की जानकारी सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
सहायक आयुक्त सहकारिता श्री सुरेश सांवले से प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वानी गोदाम के लिए सहकारी निरीक्षक श्रीमती प्रभा बघेल, पानसेमल गोदाम के लिए सरकारी निरीक्षक श्री राजेंद्र सिरसाट, अंजड़ गोदाम के लिए सरकारी निरीक्षक श्री जी एस रावत, सेंधवा गोदाम एवं सेंधवा विपणन सहकारी संस्था के लिए अंकेक्षण अधिकारी श्री प्रदीप रावत, शुभम विपणन सहकारी संस्था पानसेमल के लिए सहकारी निरीक्षक श्री राजेंद्र सिरसाट, खांडेराव विपणन सहकारी संस्था ठीकरी गोदाम अंजड़ के लिए सहकारी निरीक्षक श्री जी एस रावत को नियुक्त किया गया है।