
बड़वानी 29 अक्टूबर 2022/ खनिज विभाग ने पिपरीडेब क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन परिवहन में संलग्न 6 टेक्टर-ट्राली को जप्त कर, पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाया है।
खनिज निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा ने बताया कि कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में चल रही यह कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। अवैध रेत, मुरम खनन मंे संलग्न संसाधनों को जप्त कर उन्हे राजसात करवाया जायेगा। किसान बंधुओ से अपील की है कि वे अपने ट्रेक्टर-ट्राली को अंजान व्यक्तियों को न दे। जिससे वे इनका उपयोग अवैध खनिज खनन परिवहन में कर सके और इन संसाधनों के जप्त होने पर किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े।



