
बड़वानी
नगर निकाय निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शासकीय कर्मियो के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है । अत्यन्त आवश्यक होने पर सक्षम अधिकारी के पूर्वानुमति के पश्चात् ही कर्मी मुख्यालय छोड़ सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिह वर्मा ने निर्वाचन कार्य के मद्देनजर समस्त अधिकारियो, कर्मचारियो के आकस्मिक अवकाश, शासकीय अवकाशो के दिनो में मुख्यालय अवकाश, अर्जित अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अत्यन्त आवश्यक होने पर कर्मी अपने विभाग प्रमुख की अनुशंसा के पश्चात् अपने आवेदन पत्र सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे व सक्षम अधिकारी की लिखित अनुमति के पश्चात् ही मुख्यालय छोड़ेगे ।