
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर के निर्देशन में खनिज निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा ने ग्राम सालखेड़ा एवं ओझर में अवैध खनिज उत्खनन करते हुए दो जेसीबी को जप्त किया है। जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार ओझर में बिना अनुमति के अवैध उत्खनन करने वाली जेसीबी के मालिक ठीकरी निवासी कमल यादव है। जेसीबी ओझर में अवैध मुरम उत्खनन करते हुए पाई गई। इस दौरान ओझर में 1 जेसीबी एवं 2 ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर ओझर चोकी की सुरक्षा में खड़े किये गये। इसी प्रकार ग्राम सालखेड़ा रेत बण्डा का बिना अनुमति के अवैध उत्खनन करते हुए मनावर निवासी लखन पिता मालसिंह की जेसीबी को जप्त कर राजपुर थाने की सुरक्षा में खड़ा किया गया।
जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर ने अवैध उत्खन्न एवं परिवहन में संलग्न वाहनों के मालिकों को चेतावनी दी है कि खनिज विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अतः शासकीय कोष में रायल्टी जमाकर शासन के निर्देशानुसार खनिज का परिवहन करे।




