बड़वाह। सांदीपनि स्कूल की दो मेधावी छात्राओं ने गुजरात का किया भ्रमण…

कपिल वर्मा बड़वाह। सांदीपनि विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक योजना लागू की गई हैं।
इस योजना के तहत प्रदेश के सभी 270 सांदीपनि विद्यालय से कुल 546 विद्यार्थी गुजरात दौरे पर गए थे यह भ्रमण 8 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को शासकीय खर्च पर विशेष स्थलों का भ्रमण करवाना एवं उन स्थलों की जानकारी साझा करना था।

सांदीपनि विद्यालय बड़वाह की प्राचार्य हंसा कानूड़े कानूड ने बताया कि वर्ष 2025 की कक्षा दसवीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यालय से प्रथम एवं द्वितीय स्थान वाले बच्चों को इस भ्रमण के लिए चुना गया यह पूरा भ्रमण सरकारी खर्च पर लोक शिक्षण संचालय मध्य प्रदेश की देखरेख में आयोजित किया गया।
भ्रमण दल के रुकने यात्रा और स्थल भ्रमण की व्यवस्था की जिम्मेदारी टूरिज्म कारपोरेशन को दी गई थी। जिसमें प्रमुख रूप से सुबह का नाश्ता लंच और डिनर का इंतजाम भी किया जाता है। भ्रमण टीम में बड़वाह कन्या शाला से स्वाति सुमेर कड़ोले 90 प्रतिशत, खुशी दिनेश यादव 88 प्रतिशत शामिल हुई।
दोनों छात्राओं ने अपने अनुभव एवं भ्रमण के दौरान प्रमुख स्थलों की प्राप्त जानकारी को अन्य छात्राओं के साथ साझा किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर हंसा कानूड़े, निर्मल चौधरी, विशाल सिंह चौहान, अनुप अत्रे, नागभूषण शर्मा, सतविंदर सिंह भाटिया, डीएस चौहान, राधिका बिरला, बलिराम पटेल, आदि शिक्षक साथियों ने दोनों छात्राओं को बधाई दी एवं भविष्य में सभी बच्चों से परीक्षा में अच्छे अंक लाने की अपील की है।



