बड़वाह। नहर में डूब रही युवती को स्वेटर की मदद से युवकों ने निकाला बाहर…युवती अब खतरे से बाहर…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा रोड स्थित पंचवटी रेस्टोरेंट के पास स्थित नहर में बुधवार को एक युवती को दो युवकों ने डूबने बचाया।
बताया जा रहा हैं युवती अज्ञात कारणों से डूब रही थी जिसे पिकअप वाहन से पानी सप्लाई करने वाले दो युवक दीपेश ओर सुजल ने तुरंत अपना वाहन रोककर स्वेटर व जैकेट को बांधकर उसकी रस्सी बनाकर नहर मे उतर कर युवती को बहार निकाला।
व पार्षद प्रतिनिधि जिम्मी तोमर को सूचना दी तो उन्होंने आकर युवती को तत्काल पहले शासकीय अस्पताल फिर निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा हैं। युवती अब खतरे से बाहर है।
युवती नहर के पानी में कैसे पहुंची यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। नगर के पार्षद प्रतिनिधि जिम्मी तोमर ने बताया कि मेरे आरओ वाटर कंपनी में पानी की सप्लाई करने वाले 2 युवक दीपेश ओर सुजल ने रोजाना की तरह निमाड़ रेसीडेंसी में पानी सप्लाई कर नहर के रास्ते आ रहे थे।
इतने में एक युवती बचाओ बचाओ की आवाज देती हुई नहर में डूबती नजर आई। दोनों युवक बिना देरी किए युवाओं की मदद लेकर अपने स्वेटर की रस्सी बनाई ओर एक युवक नहर में उतर गया। तथा लड़की को पकड़ कर नहर के बाहर निकाल लिया।



