बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ स्कूल द्वारा वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण….

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर की निर्मल विद्यापीठ के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योगों की वास्तविक कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया तथा व्यापार संचालन की व्यावहारिक समझ प्रदान करना था।
विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित कंपनी “शाकुंतल मुकुंद प्राइवेट लिमिटेड” का भ्रमण किया, जो हर्बल प्रोडक्ट्स, आयुर्वेदिक दवाईयां, डायबिटीज की औषधियाँ, कैप्सूल तथा स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों के निर्माण के लिए जानी जाती है। इस इकाई में विद्यार्थियों ने उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग यूनिट तथा आयुर्वेदिक उत्पाद निर्माण में उपयोग होने वाली वैज्ञानिक विधियों का विस्तृत ज्ञान प्राप्त किया।
इस औद्योगिक भ्रमण का नेतृत्व वाणिज्य संकाय प्रमुख अमित शर्मा एवं मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया। जिन्होंने विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविक कार्यशैली तथा व्यापार के विभिन्न आयामों से परिचित कराया।
विद्यालय के प्राचार्य आशीष झा ने इसे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि इस प्रकार के अनुभव विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
विद्यालय के निदेशक प्रतीक जैन ने इस पहल की सराहना की और कहा कि निर्मल विद्यापीठ सदैव विद्यार्थियों को व्यवहारिक, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
विद्यालय की उप-प्राचार्य सिम्मी शेख ने छात्रों को इस सार्थक सहभागिता के लिए बधाई देते हुए कहा कि औद्योगिक भ्रमण वाणिज्य छात्रों के लिए उन्नत भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।



