बड़वाह। नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता हुई सम्पन्न…12 स्कूलों के छात्रों ने लिया इस प्रतियोगिता में भाग…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा सहोदया स्कूल क्लस्टर खरगोन के तत्वावधान में नगर की नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता इसी वर्ष से नर्मदा सहोदया में शुरू की गई जिसे पहली बार संपन्न करवाने का श्रेय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल ने हासिल किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, अभिव्यक्ति कौशल और भाषा पर उत्कृष्ट पकड़ का परिचय देते हुए प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। सभी प्रतिभागियों ने अपनी कहानियों के माध्यम से नैतिक मूल्यों और जीवन से जुड़े संदेशों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे निर्णायक मंडल ने खूब सराहा। कार्यक्रम की निर्णायक जानी मानी साहित्यकार लक्ष्मी चींचय और दामिनी पगारे थी।
कनिष्ठ वर्ग (कक्षा – 6 से 8 तक) में प्रथम स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल, सेल्दा एवं द्वितीय स्थान संदीपनी एकेडमी, मंडलेश्वर ने प्राप्त किया एवं वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) में प्रथम स्थान पात्र गुरुकुल स्कूल, बड़वाह एवं द्वितीय स्थान संदीपनी एकेडमी, मंडलेश्वर ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका डॉ. दृष्टि जैन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भाषागत दक्षता, आत्मविश्वास तथा रचनात्मकता को बढ़ावा देना है, जिससे यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से सफल करने में सक्षम रही।
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं एवं उपविजेताओं को मैडल एवं सर्टिफिकेट से को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करके सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। आयोजन की सराहना करते हुए प्राचार्य अमिता शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशिका नीतू जैन, निदेशक आशीष जैन, निदेशिका डॉ. दृष्टि जैन, प्राचार्य अमिता शर्मा, उपप्राचार्य अजय प्रजापति तथा समस्त शिक्षकगणों ने सभी प्रतिभागी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।



