बड़वाह। स्टेट लेवल रोबोटिक्स प्रतियोगिता में बड़वाह की नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल का दमदार प्रदर्शन…दिल्ली में होने वाली नेशनल लेवल रोबोटिक्स चैंपियनशिप हुआ चयन…

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर के चोइथराम इंटरनेशनल स्कूल, माणिकबाग में आयोजित स्टेट लेवल रोबोटिक्स एवं कोडिंग प्रतियोगिता IRC League 2025 में पूरे मध्यप्रदेश के 100 से अधिक अग्रणी स्कूलों ने भाग लिया।
तकनीक और प्रतिभा के इस विराट मंच पर नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, बड़वाह ने अपनी अद्वितीय क्षमता से ऐसा दबदबा बनाया कि पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। सब जगह NVIS ने पहला स्थान पाया।
प्राइमरी ग्रुप (कक्षा 1 एवं 2) प्रथम स्थान, जूनियर ग्रुप (कक्षा 3से 5) प्रथम एवं द्वितीय स्थान, मिडिल ग्रुप (कक्षा 6से8) प्रथम स्थान तीनों श्रेणियों में शीर्षस्थ प्रदर्शन करके NVIS के छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया कि जब अवसर मिलता है, तो प्रतिभा भविष्य की धड़कन बन जाती है।
इन विजयी विद्यार्थियों का चयन अब दिल्ली में होने वाली नेशनल लेवल रोबोटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जहाँ वे पूरे भारत के श्रेष्ठ स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। NVIS के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण नई उड़ानों का संकेत है।
रोबोटिक्स मार्गदर्शिका डॉ. दृष्टि जैन ने कहा कि “यह सफलता बच्चों के आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ाती है और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चमकने की प्रेरणा देती है। हमारी प्रतिबद्धता है कि बच्चे तकनीक को केवल समझें नहीं — बल्कि उसका उपयोग समाज की वास्तविक तकनीकी चुनौतियों को समाधान देने में कर सकें।”
NVIS दे रहा है वह नींव रोबोटिक्स, कोडिंग और AI जैसी विकसित हो रही तकनीकों के युग में, विद्यार्थियों को बचपन से ही सृजन, नवाचार और डिजिटल दक्षता का ज्ञान होना आवश्यक है।
NVIS का मानना है कि जो बच्चे आज तकनीक को छूते हैं, वही कल दुनिया को दिशा देते हैं। इस अवसर पर संस्था के निदेशक सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशिका नीतू जैन, निदेशक आशीष जैन, निदेशिका डॉ. दृष्टि जैन, प्राचार्य अमिता शर्मा, उपप्राचार्य अजय प्रजापति तथा समस्त शिक्षकगणों ने विजयी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।



