खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरेस्वास्थ्य-चिकित्सा
बड़वाह। कार ने बाइक को मारी टक्कर…चार वर्षीय बच्ची सहित तीन गंभीर घायल…

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर इच्छापुर हाइवे पर स्थित ग्राम कुरावद फाटे के समीप मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी।
जिसमें बाइक पर सवार चार वर्षीय लवण्या पिता समर पटेल सहित 62 वर्षीय गोपाल पिता भगवान गुजर, 55 वर्षीय नर्मदा बाई पति गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। निजी वाहन की सहायता से बड़वाह के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल अवस्था में इंदौर रेफर किया है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार झिगड़ी से मोगरगांव जा रहे थे। उसी दौरान इंदौर इच्छापुर हाइवे पर स्थित झगड़ी फाटे के समीप घटना घटित हो गई। कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की कार सहित बाइक के परखच्चे उड़ गए।
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 मौके पर पहुंची।



