खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरेस्वास्थ्य-चिकित्सा

बड़वाह। एचआईवी एड्स दिवस सप्ताह अतंर्गत जागरूकता शिविर आयोजित…

कपिल वर्मा बड़वाह। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय मंडलेश्वर के आदेश अनुसार एवं तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय सनावद के निर्देशानुसार एचआईवी एड्स सप्ताह अंतर्गत मंगलवार को जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

न्यायालय परिसर में जहां न्यायाधीश मो असलम दहलवी द्वारा बताया गया कि एड्स छूने से नहीं फैलता ना उनके साथ खाने से, ना हाथ मिलाने से, ना ही एक दूसरे के कपड़े इस्तमाल से फैलता हैं फैलता हे तो असुरक्षित शारीरिक संबंध से, सुई सिरिंज के इस्तेमाल करने से, शरीर पर टैटू बनवाने से गंदे सुई, रेज़र, या टूथब्रश का इस्तेमाल करने से संक्रमित रक्त चढ़ाने से एचआईवी एड्स फैलता हैं।

एडवोकेट एजीपी गोपाल चौहान ने कहा कि इसके लक्षण हे ज्यादा समय तक डायरिया बने रहना वजन घटना लंबे समय तक बुखार बने रहना इसके सामान्य लक्षण आम फ्लू जैसे होते हैं। जैसे- बुखार, गले में खरास, ग्रंथियों में सूजन, ज्वाइंट पेन, थकान, इत्यादि।

एड्स के लक्षण हैं अगर आपको ऐसा होता हे तो आप सरकारी अस्पताल में आईंसीटीसी कॉन्शलर से मिले ओर निसंकोच जानकारी ले जांच कराए इसके संक्रमण से बचने के लिए अगर आप नियमित रूप से अलग-अलग लोगों के साथ यौन संबंध बनाते हैं, तो एसटीआई जांच कराए।

न्यायाधीश योगेश चालीसा ने कहा कि आमजन अपने हाथों को बार-बार धोएं, खासकर शौचालय के इस्तेमाल और खाना बनाने से पहले नाखूनों को साफ़ रखें, कटे-छिले या घाव को ढक कर रखें, संतुलित आहार ले, धूम्रपान, शराब, या मनोरंजन के लिए ड्रग्स न लें, पर्याप्त आराम करें।

डॉक्टर द्वारा बताए गए प्रतिरक्षण लें आप एड्स से संक्रमित होने से बच सकते है तो आप भी ध्यान रखे और आम लोगों को भी इसकी जानकारी देवे न्यायालय खंड पीठ सदस्य रविंद्र अंबिया न्यायालय नायब नाजिर संतोष खन्ना मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!