बड़वाह। बड़वाह और सनावद के सिविल अस्पताल में 4 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह और सनावद के शासकीय अस्पतालों में लंबे समय से रिक्त चिकित्सकों के पद भरने की मांग को लेकर तीन दिन पूर्व ही विधायक सचिन बिरला ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवंस्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात की थी।
विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के शासकीय अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों की सूची सौंपी थी। साथ ही शासकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के कारण क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया था।
इस तारतम्य में स्वास्थ्य मंत्री ने सनावद और बड़वाह के शासकीय अस्पतालों में चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की है।
इन चिकित्सकों की नियुक्ति से दोनों अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं में सुधार की उम्मीद बंधी है। हालांकि क्षेत्रवासी लंबे समय से दोनों शासकीय अस्पतालों में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने की मांग प्रदेश शासन से कर रहे थे।
विधायक सचिन बिरला ने बताया कि शासन द्वारा सनावद नगर के सिविल अस्पताल में एमएस गायनोलॉजिस्ट डॉ.रोहिणी जाधव, एमएस सर्जरी डॉ.केपीएस बलकर एवं बड़वाह के शासकीय चिकित्सालय में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ.जितेंद्र झीलवे तथा एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ.सविता गोलकर की नियुक्ति की गई है।
चारों चिकित्सक शीघ्र ही अस्पतालों में सेवाएं देना शुरू करेंगे। चिकित्सकों की नियुक्ति पर विधायक ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया हैं। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों के उप स्वास्थ्य तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी समुचित उपचार सुविधाओं के लिए प्रयास किए जाएंगे। ताकि ग्रामीणों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।



