88 वर्षीय प्रेमा देवी के परिजनों ने पहले करवाया नेत्रदान फिर चोइथराम होस्पिटल को देह सौपी

बड़वानी: नगर के अग्रवाल समाज के जगदीश गुप्ता की सासुजी के निधन की सूचना नातिन पल्लवी गुप्ता ने सामाजिक कार्यकर्ता अजित जैन को दी और मर्चुरी बॉक्स के लिए बोला। जैन ने परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। परिजनों को प्रेमा देवी द्वारा देहदान का शपथ पत्र का ध्यान आने पर उन्होंने देहदान की बात रखी। पहले डाक्टर चक्रेश पहाडिया एवम रोटरी क्लब सचिव ललित जैन ने नेत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई एवम कॉर्निया एम के इंटरनेशनल बैंक इंदौर पहुँचाया ।
सचिव ललित जैन ने परिजनों से नेत्रदान का सहमति पत्र भरवाया ।पश्चात अजित जैन द्वारा मुस्कान ग्रुप इंदौर के संदीपन आर्य एवं जीतू बगानी से चर्चा कर देहदान की प्रकिया को सम्पन्न किया। इंदौर से एम्बुलेंस आयी और पार्थिव देह को उसमें रखकर इंदौर चोइथराम हॉस्पिटल पहुँचाया । इंदौर में रोटरी क्लब अध्यक्ष अशोक दोसी एवं सदस्य डॉ पहाडिया एवम मुस्कान ग्रुप के सदस्य चोइथराम हॉस्पिटल समय पूर्व पहुंच गए जो कि देह को हॉस्पिटल के चिकित्सको के सुपुर्द करेंगे । पार्थिव देह को श्रदांजलि देने के लिए लोकसभासांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, नगर के जनप्रतिनिधि श्री विक्रम चौहान, मधुबन कॉलोनी परिवार और अग्रवाल समाज के सदस्य उपस्थित रहे। देहदान प्रकिया में परिजन पुत्री बिना गुप्ता, जगदीश गुप्ता, पन्नालाल परमार, भारत सुर्यवंशी,डॉक्टर हेमंत बारचे, आनंद मारु, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश, एसडीएम भूपेंद्र रावत का सहयोग रहा ।