धारमालवा-निमाड़मुख्य खबरे

77 करोड़ का था टारगेट वसूली 60 करोड़ रुपए लगभग उज्जैन मेले के कारण जिले को राजस्व का घाटा।

800 से अधिक बनाए चालान से 18 लाख रुपए की वसूली की गई।

आशीष यादव धार।

मार्च आखिरी महीने में लक्ष्य प्राप्ति करते हुए परिवहन विभाग ने 77 करोड़ का राजस्व का लक्ष्य विभाग को दिया गया था उसके एवज में विभाग ने 60 करोड से अधिक अभी तक प्राप्त कर लिया है वही दूसरी ओर उज्जैन मेले के कारण भी विभाग का वसूली और कामकाज का आंकड़ा इस साल प्रभावित हुआ है। लेकिन विभागों ने इसके बाद भी बाद भी अपने विभागीय आंकड़े तक पहुंचने की ठानी और काफी हद तक कामयाब भी हुए। आरटीओ विभाग 85 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया। वही परिवहन विभाग के वसूली अभियान ने इस बार भी अच्छा-खासा काम किया है इस साल भी 77 करोड़ के करीब टारगेट मिला था। इसके मुकाबले फरवरी तक विभाग ने 60 करोड़ से अधिक की वसूली कर ली। यह वसूली टारगेट के मुकाबले करीब 85% है।

मार्च में केवल 17 लाख की वसूली:
विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान अंतर्गत धार जिले धार,बदनावर, मनावार , कूक्षी, धरमपुरी , धामनोद, पीथमपुर अलग अलग जगहों में कार्रवाई करते हुए स्कूल बसों के साथ परिवहन करने वाली बसों के साथ अन्य वाहनों पर कार्रवाई की जिसमे टैक्स बकाया के साथ फिटनेस परमिट व अन्य दस्तावेज पूर्ण होने पर चालानी कार्रवाई की गई वही पूरे साल 800 से अधिक चालान बनाए जिसमे 18 लाख रुपए का राजस्व भी विभाग को मिला है। पिछले तीन दिन में 12 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया बसों पर लगया गया है। यादव ने बताया की अवकाश के दिनों शनिवार, रविवार और सोमवार को कार्यालय चालू रहेगा और इन दिनों में भी कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20250328 WA0050

स्टाफ की कमी से जूझ रहा विभाग:
टारगेट की दौड़ में भाग रहे विभाग को अपनी परेशानी भी है विभाग में आरटीओ के अलावा केवल 4 बाबू और चंद अमला है। जिले में केवल मुख्यालय दफ्तर है। ब्लॉक स्तर पर किसी पोस्टिंग का प्रावधान नहीं है। ऐसे में विभाग स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। यहां पूर्व में एक इंस्पेक्टर थे, जिनके नहीं होने से भी परेशानी आ रही है। अगर पर्याप्त स्टाफ धार आरटीओ के पास हो तो विभाग को कार्रवाई करने में आसानी होगी वहीं धार जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा होने के कारण यहां परेशानी का सामना भी करना पड़ता है

उज्जैन मेले ने बिगड़ा गणित:
इस बार भी उज्जैन में लेकर कारण जिले का राजस्व काम हुआ है वहीं नए वाहनों की बिक्री होने के बाद रजिस्ट्रेशन उज्जैन आरटीओ में होने से विभाग को घाटा हुआ है। वही राजस्व ज्यादा वाहनों की बिक्री से ही पूरा हो सकता है। लक्ष्य की जानकारों की मानें तो दोपहिया व चार पहिया और भारी वाहनों की ज्यादा बिक्री से ही आरटीओ विभाग के राजस्व लक्ष्य की पूर्ति हो सकती है। मगर इस सत्र में अब तक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पिछले वर्ष के आंकड़ों से काफी कम है। जबकि राजस्व का लक्ष्य ज्यादा है।

लक्ष्य की पूर्ति की गई
शासन स्तर पर 77 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था उसके एवज में 60 करोड़ के लगभग राजस्व की प्राप्ति विभाग ने कर दी है। शत प्रतिशत राजस्व प्राप्ति में विभाग लगा हुआ है। वही छुटी वाले दिनों में कार्यालय चालू रहेंगे और कार्यवाही की जायेगी।
हृदेयश यादव, आरटीओ धार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button