खंडवामध्यप्रदेशमुख्य खबरे

खंडवा में नकाबपोश महिला ने उड़ाए सोने के झाले, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

खंडवा में नकाबपोश महिला ने उड़ाए सोने के झाले, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी ; मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के सराफा बाजार में एक महिला द्वारा अंजाम दी गई शातिर चोरी की वारदात सामने आई है। नकाब पहने महिला सराफा दुकान में पहुंची और दुकानदार से बातों में उलझाकर सोने के झाले चुरा ले गई। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


दोपहर 3 बजे पहुंची थी महिला, बुर्के में छुपाए गहने

14 जून की दोपहर करीब 3 बजे नकाब पहने महिला सराफा बाजार स्थित सुभाष ज्वेलर्स पहुंची। दुकानदार दिपनील सोनी के मुताबिक, महिला ने गहने दिखाने को कहा और झांसा देते हुए बातचीत के दौरान एक जोड़ी सोने के झाले (करीब 30 हजार रुपए मूल्य) अपने पास छुपा लिए। फिर वह अचानक दुकान से निकल गई।


गहनों की गिनती में गड़बड़ी से खुला राज

दुकानदार को जब गहनों की गिनती में कमी लगी, तो उन्होंने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर देखा गया कि महिला दुकान से बाहर निकलने के बाद गली में जाकर बुर्का उतार चुकी थी और गहनों को कपड़ों के भीतर छुपाकर निकल गई। महिला एक ऑटो चालक के साथ घूमती भी नजर आई।

08c1c700 e562 4227 b16d 76855156e409
थोड़ी देर बाद बीना बुर्के की वापस लौटी।

कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस, महिला और ऑटो चालक की तलाश जारी

सुभाष ज्वेलर्स के दिपनील सोनी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ऑटो चालक की पहचान कर महिला तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। टीआई अशोक सिंह चौहान के मुताबिक, फुटेज में दुकान के भीतर और बाहर दिख रही महिला एक ही है, और जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button