भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

MP – प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया,ग्वालियर में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से तीन की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले प्री-मानसून गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया । ग्वालियर, रतलाम, गुना, श्योपुर, शिवपुरी, और मुरैना में जनहानि और संपत्ति को भारी नुकसान की खबरें सामने आई हैं।

ग्वालियर में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से तीन की मौत

ग्वालियर में तेज आंधी के चलते दो मंजिला मकान की दीवार पास के प्लॉट में बने टीन शेड पर गिर गई, जहां पांच लोग बैठे थे। मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

रतलाम में पेड़ गिरा, ट्रेन रोकनी पड़ी

रतलाम के गौतमपुरा-बड़नगर रेलवे ट्रैक पर तेज आंधी के कारण पेड़ गिर गया, जिससे महू-रतलाम पैसेंजर ट्रेन को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। हादसे में ओवरहेड लाइन (OHE) भी टूट गई, जिससे ट्रैक की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

श्योपुर और रतलाम में चार की मौत

श्योपुर के सेमरा गांव में भागवत कथा के दौरान बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 लोग झुलस गए। उधर रतलाम जिले में भी अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने और बिजली गिरने से तीन और लोगों की जान चली गई—इनमें एक महिला, एक किशोरी और एक युवती शामिल हैं।

तेज बारिश से अन्य जिलों में नुकसान

गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना में तेज हवा और बारिश से पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। गुना में बारिश से बाउंड्रीवाल गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मुरैना में पेड़ों के गिरने से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 26 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर तेज हवाएं, बिजली गिरने और भारी वर्षा की संभावना है।

15 जून को भारी बारिश के साथ मानसून की एंट्री संभव

प्रदेश में 15-16 जून को भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसी दौरान मानसून की आधिकारिक एंट्री भी हो सकती है। पिछले साल यह 21 जून को आया था, लेकिन इस बार इसके समय पर पहुंचने की संभावना बनी हुई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!