लायंस कान्वेंट को मोस्ट टेक्निकली एडवांस स्कूल अवार्ड, तायल को मप्र शिक्षा मनीषी सम्मान

सेंधवा। सेंधवा और आसपास के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियाँ, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और अत्याधुनिक शैक्षणिक संसाधनों से अपनी विशिष्ट पहचान के लिए पहचाने जाने वाली लायंस कान्वेंट हायर सेके. स्कूल को मोस्ट टेक्निकली एडवांस स्कूल अवार्ड तथा लायंस क्लब सेंधवा के पूर्व अध्यक्ष तथा लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के को- चेयर मेन श्याम तायल को मध्य प्रदेश शिक्षा मनीषी सम्मान से सम्मानित किया गया।
अवसर था इंदौर के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित प्रदेश भर की शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यो एवं शिक्षा निदेशकों के लिए आयोजित वर्कशॉप मिमाम्सा का जिसमे म.प्र.के सर्वश्रेष्ठ 30 प्राचार्यो और एकेडमिक डायरेक्टर्स का सम्मान कर उन्हें सुपर-30 अवार्ड दिया गया। इस समारोह में श्याम तायल को सम्मानित किया जाना श्याम तायल के शिक्षा के प्रति समर्पण, उच्च आदर्श, नए लक्ष्य, और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। विद्यालय और स्कूल डायरेक्टर श्याम तायल को सम्मानित किए जाने पर लायंस क्लब अध्यक्ष डा.अतुल पटेल, सचिव निलेश मंगल,क्लब के समस्त पदाधिकारियों,स्कूल के प्राचार्य प्रशांत नायर,स्कूल स्टाफ ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।